Joharlive Team
रांची। चतरा जिला हंटरगंज में रहस्यमय ढंग से लापता सीआरपीएफ जवान प्रदीप कुमार पाल कैम्प लौट आया है। कैम्प लौटने के बाद जवान ने अपने अधिकारी से संपर्क कर जानकारी दी। जवान के लौटने बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इससे पूर्व बताया जाता है कि रविवार से जवान अपने कैम्प आवास से गायब था। जबकि, जवान का राइफल कैम्प के बाहर से मिला था। जवान डयूटी के दौरान गायब हुआ और गायब होने की सूचना मिलने के बाद से कैम्प में खलबली मची हुई थी। जवान को खोजबीन में सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस जुटी हुई थी। हालांकि, इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नही है।
चुनाव के लिए बाहर से आया था सीआरपीएफ जवान
विधानसभा चुनाव के लिए बाहर से सीआरपीएफ जवान ड्यूटी के लिए झारखंड आया था। जवान हंटरगंज के डुमरिया उत्क्रमित मिडिल स्कूल में बने क्लस्टर में तैनात था। जवान सीआरपीएफ के 128 बटालियन में पदस्थापित है। जवान प्रदीप कुमार पाल असम के गुवाहाटी का रहने वाला है।