पलामू : मेदिनीनगर निवासी और उड़ीसा सेक्टर में केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) की 8वीं बटालियन में कार्यरत जवान निशाद आलम पानी बचत और पर्यावरण जागरूकता के लिए साइकिल से मेदिनीनगर से नई दिल्ली की यात्रा पर निकले. छहमुहान पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जीशान खान एवं ट्रैफिक पुलिस के जवान ने शुभकामनाएं देकर सीआरपीएफ जवान निशाद को दिल्ली के लिए रवाना किया. निशाद ने 12 दिनों में यह सफर तय करने का निर्णय लिया गया है. जानकारी देते हुए निशाद आलम ने कहा कि पर्यावरण रक्षा को लेकर जागरूकता के साथ पानी की बचत, शहीदों का सम्मान व निशानी के अलावा सीआरपीएफ इतिहास के गौरवशाली 84 वर्ष के उपलक्ष्य एवं स्वच्छ भारत व विश्य शांति के लिए नई दिल्ली संसद भवन तक साइकिल से यात्रा करने का निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण का संतुलन बिगड़ा हुआ है, उसे बचाने की जरूरत है. पानी की कीमत ज्यादा बढ़ गई है. इसके मोल को समझना होगा और बूंद बूंद बचाने की कोशिश करनी होगी.  इसी तरह से सीआरपीएफ इतिहास के गौरवशाली 84 वर्ष पूरे हुए हैं. ऐसे में पूरे देशवासियों को इन सारे मामलों से जानकारी देने और जागरूकता के लिए उन्होंने साइकिल से नई दिल्ली तक यात्रा करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि एक महीने की छुट्टी पर वह घर आए हैं. कुछ दिन रहकर घरेलू काम पूरा किया. अब यात्रा करने का निर्णय लिया है. उन्होंने लोगों से पर्यावरण के साथ-साथ पानी बचाने के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि वर्षा का पानी इकट्ठा करने का प्रयास करें. पानी का भंडार तो बहुत है परंतु पीने का योग्य पानी काम है. इस कारण पानी की बचत करें शहीदों का सम्मान एवं निशानी भी बची रहे इसकी उम्मीद करते है.

ये भी पढ़ें: झारखंड पहुंचे चिराग पासवान, कहा- मोदी की गारंटी पर पूरे देश की जनता को विश्वास है

Share.
Exit mobile version