रांची। चाईबासा में हुए आईईडी ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल सीआरपीएफ जवान राकेश पाठक को एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया है। मेडिका अस्पताल में भर्ती जवान को शनिवार को ग्रीन कॉरिडोर से एयरपोर्ट लाया गया, जहां से दिल्ली भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि दो फरवरी को चाईबासा के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबुरु जंगल में आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गये थे। घायल हुए सभी जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था। उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया। घायल जवानों में हेड कांस्टेबल राकेश पाठक, कांस्टेबल बीडी अनल और कांस्टेबल पंकज यादव हैं।