Palamu : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और CRPF के बीच हुई मुठभेड़ में बीते महीने 231 बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल महिमानंद शुक्ला शहीद हो गये थे। आज यानी बुधवार को CRPF के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य आला अधिकारी उनके परिजनों से मिलने के लिए उनके पैतृक गांव पहुंचे। शहीद महिमानंद शुक्ला का पैतृक गांव पलामू के लेस्लीगंज के कमलकेड़िया में है। अफसरों ने शहीद हेड कॉन्स्टेबल महिमानंद शुक्ला को श्रद्धांजलि दी और शहीद के परिवार से मिले। परिजनों की समस्या सुनकर मदद का आश्वासन दिया। अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
बता दें कि CRPF के DG ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य आला अधिकारियों को बुधवार दिन के 11 बजे पलामू आना था, लेकिन चाईबासा विस्फोट के कारण हेलीकाप्टर लेट से मिलने के कारण उनका दोपहर तीन बजे आगमन हुआ। चियांकी हवाई अड्डा में हेलीकाप्टर लैंड किया। यहां से सड़क मार्ग से CRPF के DG के अलावा IG अभियान अमोल वेणुकांत होमकर, CRPF आईजी साकेत कुमार सिंह, आईजी सुनील भास्कर, डीआईजी वाईएस रमेश, CRPF डीआईजी पंकज कुमार और पलामू एसपी रीष्मा रमेशन पहुंचे।
शहीद महिमानंद शुक्ला के सम्मान में गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। सारे अधिकारी इसमें शामिल हुए। CRPF डीजी ने खासकर शहीद महिमानंद शुक्ला के बच्चों से मुलाकात की एवं उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ हैं। किसी मामले में वे उनसे संपर्क कर मदद ले सकते हैं। इस दौरान परिवार को हरसंभव सहायता देने की घोषणा की गयी।
Also Read : कूलिंग पौंड में मिली अज्ञात महिला की बॉडी, ह’त्या की आशंका
Also Read : चाईबासा ब्लास्ट में घायल जवानों का हाल जानने पहुंचे DGP अनुराग गुप्ता
Also Read : नवविवाहिता की मौ’त, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया ह’त्या का आरोप
Also Read : रांची जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए Registration की अंतिम तारीख ये
Also Read : शौच करने गए बुजुर्ग को हाथियों ने मा’र डाला
Also Read : LENT काल की शुरुआत आज से, ईसाई धर्मावलंबियों के लिए विशेष दिन
Also Read : जंगली हाथी ने 60 साल के बुजुर्ग को कुचलकर मा’र डाला
Also Read : शौच करने गए बुजुर्ग को हाथियों ने मा’र डाला