पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पलामू जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की चार कंपनियों की तैनाती की गई है. ये कंपनियां देर रात को डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं, जहां स्थानीय प्रशासन ने उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर पलामू पुलिस के डीसीपी संजीव रंजन और राजेश कुमार ने तैनात कर्मियों का स्वागत किया. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पलामू में सीआरपीएफ के चार कंपनी पहुंची है. सीआरपीएफ की कंपनियों को पलामू जिले के मनातू, छत्तरपुर, हुसैनाबाद एवं तरहसी के कसमार के इलाकों में तैनात किया जा रहा है. पलामू में 239, 63, 93, और 95 बटालियन की एक-एक कंपनी को तैनात किया गया है. सीआरपीएफ की कंपनियों को नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ कॉन्फिडेंस बिल्डिंग में भी इस्तेमाल किया जाएगा. सीआरपीएफ कंपनियां नक्सल प्रभावित इलाके में फ्लैग मार्च करेंगी.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने सीआरपीएफ की कंपनियों को पलामू में पहुंचने की पुष्टि की है. दरअसल पलामू में 1995 के बाद से स्थाई तौर पर सीआरपीएफ की तैनाती की गई थी. करीब तीन दशक तक पलामू में सीआरपीएफ की पूरी बटालियन तैनात थी. 2022-23 में सीआरपीएफ की पूरी बटालियन को क्लोज कर सारंडा के इलाके में तैनात कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव में भी सीआरपीएफ का कॉन्फिडेंस बिल्डिंग में इस्तेमाल गया था, साथ ही एंटी नक्सल अभियान भी चलाया गया था.

Share.
Exit mobile version