गढ़वा : गढ़वा में CRPF के 172वीं बटालियन मुख्यालय में आज शौर्य दिवस मनाया गया। इस मौके पर कमांडेंट नृपेंद्र कुमार सिंह ने अधिकारियों और जवानों को शौर्य दिवस की वीरगाथा सुनाई। उन्होंने बताया कि 1965 में पाकिस्तानी सेना ने गुजरात के सरदार पोस्ट पर हमला किया था, लेकिन सी०आर०पी०एफ० के जवानों ने उन्हें पीछे धकेल दिया। इस लड़ाई में पाकिस्तानी सेना के 34 जवान मारे गए और 4 को पकड़ लिया गया। सी०आर०पी०एफ० के 7 जवान शहीद हुए।
इस मौके पर शहीद सिपाही आशीष कुमार तिवारी के पिता अरविंद तिवारी को सम्मानित किया गया। साथ ही, यू० आर० रामेश्वरम, उप कमांडेंट, और नीरज कुमार, सहायक कमांडेंट, जिन्हें सेवा के दौरान उनके वीरता के लिए “पुलिस मेडल (वीरता)” से सम्मानित किया गया था, उन्हें भी सम्मानित किया गया। समारोह में 172 बटालियन के श्री कुलदीप कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ. आस्था कोहली, डॉ. शेंकी चंडोक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, सूबेदार मेजर रणवीर सिंह, निरीक्षक राजकुमार, निरीक्षक सिद्धनाथ सिंह, निरीक्षक अमरजीत पांडेय, निरीक्षक प्रदीप कुमार सहित 172 बटालियन के अन्य जवान भी उपस्थित थे। इस दौरान सी०आर०पी०एफ० द्वारा किए गए अदम्य साहस की वीरगाथा को इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है और इससे हमें निरन्तर प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। साथ ही, CRPF की वीरगाथा इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से अंकित है।
Also read: गढ़वा पुलिस ने जारी किया VIDEO संदेश, की यह अपील…