Joharlive Team
साहिबगंज। शहीद कुंदन ओझा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। इस दौरान पूरे गांव में मातम का माहौल रहा। शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर से अंतिम विदाई दी गई। वहीं, मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को मुनीलाल श्मशान घाट ले जाया गया. यहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के पार्थिव शरीर के साथ स्थानीय लोग साथ-साथ चल रहे थे. वहीं, शहीद के सम्मान में नारा भी लगा रहे थे। जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के हाजीपुर पश्चिमी पंचायत के डिहारी गांव के लाल कुंदन कुमार के शहीद हो जाने से पूरे गांव में मातम पसरा है।
शहीद के अंतिम दर्शन को लेकर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी शहीद के घर पहुंचे थे। वहीं, लोग परिजनों को ढांढस दे रहे हैं। बता दें कि लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन सेना के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए। इसमें झारखंड के भी दो जवान शहीद हुए। सरायकेला के गणेश हांसदा और साहिबगंज के कुंदन ओझा भी इस हिंसक झड़प में शहीद हुए।