Prayagraj : माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को प्रयागराज के संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने परिवारों के साथ संगम तट पर पहुंचकर पवित्र स्नान कर रहे हैं. अनुमान है कि इस दिन करीब 2 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए संगम पहुंच सकते हैं.
महाकुंभ मेले के दौरान संगम में स्नान करने वाले साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और आम स्नानार्थियों की संख्या मंगलवार को 45 करोड़ को पार कर गई. अब तक 50-55 करोड़ श्रद्धालुओं के महाकुंभ में स्नान करने का अनुमान है. मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक 10 लाख कल्पवासियों समेत कुल 81.60 लाख लोगों ने स्नान किया.
रोडवेज द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
UP रोडवेज ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है. प्रयागराज आने और वापस जाने के लिए 1200 रिजर्व बसों का इंतजाम किया गया है, जो हर 10 मिनट में उपलब्ध होंगी. इसके अतिरिक्त 3050 बसें पहले से ही चल रही हैं, और माघ पूर्णिमा व अन्य स्नान पर्वों के लिए 1200 अतिरिक्त बसें रिजर्व रखी गई हैं. रोडवेज की शटल बस सेवा भी श्रद्धालुओं के लिए तैयार की गई है ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो.
CM योगी की सख्त निगरानी
CM योगी ने माघ पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रशासन को चाक चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि मेला क्षेत्र और प्रयागराज शहर में किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. CM ने अपने सरकारी आवास से वॉर रूम की निगरानी की, जहां वह अधिकारियों से लगातार अपडेट लेते रहे और आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे. इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा, ट्रैफिक, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं पर पूरा ध्यान देने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर पवित्र स्नान पर्व की व्यवस्थाओं का प्रात: 4 बजे से ही वॉर रूम में अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।@UPGovt पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधार… pic.twitter.com/Y4iZzrPmwz
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 12, 2025
Also Read : मंईयां सम्मान योजना के अवैध लाभार्थियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : LDM चौधरी