दिसपुर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों असम से गुजर रही है. रविवार 21 जनवरी को कथित तौर पर राहुल गांधी की यात्रा के बीच हमला हुआ. इसको लेकर सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल चल रहा है. खुद राहुल गांधी ने घटना से संबंधित वीडियो अपने ऐक्स अकाउंट पर शेयर किया है. बताया जा रहा है कि असम के सोनितपुर जिले में कुछ लोगों की भीड़ ने राहुल गांधी की बस को रोक लिया था. जिसके बाद राहुल गांधी को बस से उतरकर बीजेपी के झंडे लिए लोगों की भीड़ की ओर जाते देखा जा सकता है. हालांकि राहुल की सुरक्षा में तैनात जवान उन्हे वापस बस के अंदर ले गए. शेयर किए गए वीडियो में भीड़ जय श्रीराम और मोदी मोदी के नारे लगाती नजर आ रही है. भगवा झण्डा हाथ में लिए भीड़ ने बस को घेर लिया था. राहुल इस दौरान बीजेपी का झण्डा थामे लोगों को फ्लाइंग किस देते हुए नजर आए.
इस घटना के बाद अपने तय कार्यक्रम के अनुसार नागांव पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “यहां से 2-3 किमी पहले 20-25 भाजपा कार्यकर्ता डंडा लेकर हमारी बस के सामने आ गए. लेकिन जब मैं बस से बाहर आया तो वे भाग गए. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि कांग्रेस, बीजेपी और आरएसएस से डर गई है. पर वे सपना देख रहे हैं. बीजेपी के लोग जितने चाहें उतने पोस्टर फाड़ें, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हम किसी से नहीं डरते.”
ये भी पढ़ें: मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन, सौ ग्रामीणों का हुआ निशुल्क जांच