रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उर्फ माही सोमवार को रांची तमाड़ में स्थित प्राचीनकालीन दिउडी मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां विधिवत पूजा-अर्चना कर माता के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद लिया.
सेल्फी लेने की मची होड़
माही के आने की खबर पाते ही मंदिर पर प्रशंसकों और खेल प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा. हर कोई सेल्फी लेने के लिए उतावला था. माही ने भी प्रशंसकों को निराश नहीं करते हुए सबके साथ सेल्फी खिचवायी. तमाड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया.