देवघर : नव वर्ष के पहले पर्व मकर संक्रांति को लेकर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से है. हर हर महादेव से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान है. भीड़ को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा अहले सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुँच कर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया गया. इस दौरान उपायुक्त ने कतारबद्ध जलार्पण के साथ बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई व कचड़ा उठाव को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया.
इसके अलावा मंदिर निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के साथ मंदिर आसपास के क्षेत्रों में तैनात दंडाधिकारियों व सुरक्षा बलों के जवानों से बातचीत करते हुए आज 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर देवतुल्य श्रद्धालुओं के साथ नम्रतापूर्वक अपना व्यवहार रखने की बात कही. आगे उपायुक्त ने मकर सक्रांति को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थलों पर एक्टिव रहने का निर्देश दिया. वहीं, निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के अलावा मंदिर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.