रांची : नववर्ष पर रांची के कई मंदिरों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. रांची के पहाड़ी मंदिर में साल के पहले दिन खूब भीड़ देखने को मिली. शहर के अलग-अलग कोनों से लोग साल के पहले दिन पहाड़ी मंदिर में पहुंचे. हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने कतार में लगकर भगवान भोले के दर्शन किए. भीड़ को देखते हुए प्रवेश के लिए दूसरा द्वार बनाया गया था, जिससे लोग प्रवेश कर रहे थे. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में पुलिस की भी तैनाती की गई थी.
भक्तों ने नए साल पर बाबा के दर्शन कर परिवार की सुख शांति के लिए कामना की. अहले सुबह से ही रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो जाती है. इस बार पहाड़ी मंदिर में नववर्ष पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. बाबा के भक्तों को दर्शन करने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने सुविधाओं को बढ़ाया है.
बता दें कि पहाड़ी मंदिर के सभी रास्तों पर CCTV कैमरा लगाया जा रहा है. 47 कैमरे अब तक लगाए जा चुके हैं. बाकी के CCTV कैमरा जरूरत पड़ने पर लगाया जाएगा. नए साल में पहाड़ी मंदिर आने वाले भक्त अच्छी तरफ से बाबा को जल अर्पित कर सकें, इसके लिए अरघा की व्यवस्था की गई है.पुरे पहाड़ी मंदिर को खुबसूरत लाइट से सजाया गया है. भक्तों की भीड़ देखते हुए पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार के दाईं ओर से रास्ता बनाया गया है. भीड़ को देखते हुए जगह जगह बैरिकेडिंग की गई है. बड़ी संख्या में पुलिस बल पहाड़ी मंदिर में तैनात किए गये हैं. पहाड़ी मंदिर के पास मेडिकल की टीम भी तैनात है.
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
This website uses cookies.