रांची : राजधानी रांची में महाशिवरात्रि की धूम है. रांची का ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में भी शिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, मंदिरों में विशेष सजावट किया गया है. पहाड़ी मंदिर में महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ों सीढ़ियां चढ़कर श्रद्धालु बाबा का दर्शन करने मंदिर पहुंच रहे हैं. बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा है. वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में जिला प्रशासन, पुलिस बल और कई सामाजिक संगठन के लोग सुरक्षा में तैनात हैं. इसके अलावा मंदिर परिसर में अनाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है, लेकिन लोगों का उत्साह कम होता नहीं नजर आ रहा है. मंदिर प्रबंधन एवं रांची जिला प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए दो रास्ते बनाए गए हैं. एक रास्ता जाने के लिए और दूसरा वापस आने के लिए बनाया गया है. इसके बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण करने में प्रशासन के हाथ पैर फूल रहे हैं.
भक्तों के लिए सरकारी पूजा के बाद सुबह 3.30 बजे से खोल दिया गया. पहाड़ी मंदिर में लोगों का एक विशेष आस्था है. कहा जाता है की बाबा के समक्ष जो भी मनोकामनाएं रखी जाती है बाबा उसे पूर्ण करते हैं,यही वजह है की हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से पहाड़ी मंदिर पहुंच रहे हैं.
शिव विवाह का भव्य आयोजन
शिव बारात की तैयारी हो चुकी है. रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में शिव विवाह का भव्य आयोजन होगा आज. इसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत राज्य के कई मंत्री और आला अधिकारी भी भाग लेंगे. शिव विभाग के आयोजन से पहले यहां शिव बारात निकाली जायेगी. यह भव्य और विशाल बारात पूरे बाजे गाजे के साथ रातू रोड और आसपास के इलाकों का भ्रमण करते हुए पहाड़ी मंदिर पहुंचेगी. यह बारात आरपीएफ शिव मंदिर के प्रांगण से निकल कर प्राचीन श्री राम मंदिर होते हुए महादेव मंडा (शिव मंदिर) तक जाएगी.
इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर बाबाधाम में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, उपायुक्त ने सुविधाओं का लिया जायजा