देवघर: रक्षाबंधन के अवसर पर मंदिरों में बढ़ी भीड़ ने सभी पूर्वानुमानों को गलत साबित कर दिया है. आखिरी सोमवारी के दिन, जब रक्षाबंधन और पूर्णिमा का दुर्लभ संयोग बना है. ऐसे में बाबा नगरी में भक्तों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ जमा हो गई है. जिनमें बाहरी कांवरियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी शामिल हैं. सभी भगवान शिव से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
आज का सोमवार खास
श्रद्धालुओं का कहना है कि पिछले सोमवारी की तुलना में आज की भीड़ थोड़ी कम प्रतीत होती है, लेकिन यह भीड़ कम नहीं कही जा सकती. पंडितों का कहना है कि आज का सोमवार खास है, क्योंकि पूर्णिमा और रक्षाबंधन का मिलन इस दिन हो रहा है. इस संयोग के चलते अधिक से अधिक लोग सुबह के समय मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव का आशीर्वाद लेने का प्रयास कर रहे हैं. ब्राह्मणों की माने रक्षाबंधन की पर्व मनाने की प्रक्रिया एक बजे दिन के बाद शुरू होगी, इसीलिए सुबह के समय श्रद्धालु जलाभिषेक में व्यस्त हैं. जिला प्रशासन ने भी इस विशेष दिन के मद्देनजर व्यापक इंतजाम किए हैं, ताकि कांवरियों को सुव्यवस्थित तरीके से जलाभिषेक कराने की सुविधा मिल सके. प्रशासन के कर्मचारी भक्तों की सुगमता और सुरक्षा के लिए निरंतर तत्पर हैं.