देवघर : सावन मास का पहला दिन है और बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। बाबा के नारे के साथ श्रद्धालु जलार्पण कर रहे हैं। जिला प्रशासन की बात करें तो यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस वालों को लगाए हुए हैं, ताकि श्रद्धालु को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो।

तीर्थ पुरोहित भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को जलार्पण करा रहे हैं। कहा जाता है कि बाबा बैजनाथ मनोकामना लिंग है। यहां जो भी श्रद्धालु पूजा अर्पण करते हैं उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। जिला प्रशासन की ओर से मंदिर में चार अरघा लगाए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की तकलीफ ना हो और सुलभ जल अर्पण कर सके। जिला प्रशासन की ओर से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल लगाए गए हैं। एचडी स्क्रीन लगाए गए हैं। ताकि सभी श्रद्धालुओं को बाबा का दर्शन हो सके।

Share.
Exit mobile version