धनबाद: जिले में रथयात्रा महोत्सव को लेकर संध्या 4 बजे मानस मंदिर से श्री भगवान के विग्रह को लेकर रथयात्रा शुरू हुई. जो जगजीवन नगर होते हुए सरायढेला थाना मोर, स्टील गेट,न्यू कॉलोनी, डॉक्टर्स कॉलोनी होते हुए सी एम पी एफ आवासीय कॉलोनी के कल्याणेश्वर महादेव मंदिर स्थित मौसी बाड़ी पहुंची. यात्रा आरंभ होने के पहले मानस मंदिर से बैंड बाजा के साथ नेत्र पूजा के हुआ. फिर स्वास्थ्य लाभ के बाद भोग लगाई गई. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. बैंड बाजे के साथ मार्ग पूरा भक्तिमय हो गया। कल्याणेश्वर मंदिर स्थित मौसी बाड़ी में भगवान के फल फूल एवम भोग का इंतजाम 16 जुलाई तक किया गया. पंडित ज्योति नारायण झा एवम पंडित सुखदेव तिवारी के अचारत्व में सभी कार्य 16 तारीख तक किए जायेंगे। जिसके बाद पुनः 16 तारीख को वापसी यात्रा 4 बजे होगी.

भगवान के दर्शन कर लेने मात्र से यज्ञ करने के बराबर फल प्राप्ति

धनबाद: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन अवसर पर धनबाद इस्कॉन द्वारा दुर्गा मंदिर स्टील गेट धनबाद के समीप विशाल रथ यात्रा निकाली गई. जिसमें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह शामिल हुई. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की पूजा अर्चना कर परिवार व समस्त कोयलांचल वासियों के सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की. वहीं भगवान का रथ अपने हाथों खींचकर आशीर्वाद प्राप्त किया. रागिनी सिंह ने कहा कि प्रभु की लीला अपरम्पार है. जिन भक्तों को भगवान जगन्नाथ के दर्शन नहीं हो पाते उनके लिए रथयात्रा के दिन प्रभु अपने भाई-बहन के साथ अपने गर्भगृह से बाहर निकलकर नगर भ्रमण करते हुए दर्शन देते है. आज के दिन रथ यात्रा में शामिल होकर भगवान के दर्शन कर लेने मात्र से यज्ञ करने के बराबर फल प्राप्त होता है. मैं प्रभु से प्रार्थना करती हूं कि वे अपने सभी भक्तों पर यूं ही अपनी कृपा बनाए रखे. मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे.

Share.
Exit mobile version