देवघर : सावन मास की सातवीं सोमवारी पर देवघर के बाबा मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है। भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए भक्त आतुर दिखे। रात से भक्त लंबी लाइनों में लग अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। सुबह चार बजे के बाद जैसे ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार खुले, मानो भक्तों में गजब की ऊर्जा का संचार हो गया। वहीं राज्यभर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ गई है। मंदिर कमेटी व भक्तजनों की ओर से आकर्षक विद्युत सज्जा एवं पुष्प मालाओं से सजाया गया है। शिव मंदिरों में आज भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है।
सभी भक्तों बोल बम का जयकारा लगा रहे हैं। पूरा बाबा धाम परिसर बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा। भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ भोले बाबा पर अरघा माध्यम से जलार्पण कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी की बस यही प्रार्थना है कि भगवान भोलेनाथ उनकी सभी मनोकामना पूरी करें।
नाग पंचमी पर हुआ दही स्नान
इस बार सोमवारी के साथ ही नाग पंचमी भी है। इसे लेकर भी बाबा धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भक्त रात से ही कतार में लगे हुए हैं। सुबह बाबा मंदिर का द्वार खुला। सबसे पहले पुरोहित और सरदार पंडा ने बाबा की सरदारी पूजा की। इसके बाद नाग पंचमी के कारण बाबा का दही पूजन भी किया गया। बाबा भोलेनाथ को दही से स्नान कराया गया। जिसके बाद सुबह 4 बजकर 7 मिनट पर भक्तों के लिए बाबा मंदिर के द्वार खोल दिए गए।