पाकुड : जिले में दीपावली एवं काली पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दीपावली के मौके पर शहर ही नही ग्रामीण इलाका भी दीयों एवं इलेक्ट्रिक लाइट की रोशनी से जगमगा उठा. लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर त्योहार की खुशियां बांटी. वही मंदिरों सहित पूजा पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर मां काली की पूजा भक्तिभाव से किया गया. नित्यकाली मंदिर शमशान काली मंदिर, ग्रामरक्षा खेपाकाली मंदिर आनंदमयी मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ पूजा अर्चना को लेकर उमड़ी कालीपूजा के मौके पर भव्यपण्डाल एवं आकर्षक विद्युत सज्ज़ा देखने लोग पंहुंचे. सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मुस्तैद रहे.

इसे भी पढ़ें: 12 आर्टिफिशियल तालाब में छठ व्रती देंगी अर्घ्य, नगर निगम कर रहा तैयारी

Share.
Exit mobile version