रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री PM-ABHIM कार्यक्रम अंतर्गत झारखण्ड में विभिन्न स्वास्थ्य परियोजना का रविवार 25 फरवरी को ऑनलाइन उद्घाटन किया. कार्यक्रम का आयोजन रिम्स के शैक्षणिक भवन में किया गया था. प्रधानमंत्री ने राज्य के देवघर जिले में तीन सीएचसी सारठ, पी.एच.सी. सोनाराई थारही, पी.एच.सी. मारगो मुण्डा का भी उद्घाटन किया. वहीं आधारशिला परियोजनाओं के तहत दो बी.एस.सी. नर्सिंग महाविद्यालयों का उद्घाटन, दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज दीघी एवं कोडरमा मेडिकल कॉलेज झुमरी तिलैया में किया गया. आधारशिला परियोजनाओं के तहत 50 बिस्तरों का क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सी.सी.बी) गढ़वा सदर अस्पताल में, 100 बिस्तरों का सी.सी.बी. गिरीडीह सदर अस्पताल में, 50 बिस्तरों का सी.सी.बी. रांची सदर अस्पताल में, 50 बिस्तरों का सी.सी.बी. हेतु पाकुड सदर अस्पताल में शिलान्यास किया गया.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के हित में विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हमें तत्परता के साथ कार्यों को करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना है. उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान रिम्स के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने जिस तरह अपनी सेवा दी उसकी कितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है और भविष्य में भी यहां सुविधाएं बेहतर की जाएगी और खासकर गरीब मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाएगा. डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है और सभी को उनसे आशाएं भी बहुत होती हैं. मौके पर सांसद संजय सेठ, विधायक समरी लाल, विधायक सीपी सिंह, कुमार राहुल आईटीएस निदेशक चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार, अजय कुमार सिंह प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग, रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार, निदेशक प्रमुख डॉ वीरेंद्र प्रसाद सिंह , विद्यानन्द शर्मा पंकज, अपर अभियान निदेशक एनएचएम झारखंड व अन्य मौजूद थे.
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…
रांची: झारखंड में नई सरकार में मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायकों की सक्रियता तेजी…
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
This website uses cookies.