रांची। लालपुर थाना क्षेत्र वर्दमान कम्पाउंड में कंगना ज्वेलरी नामक एक दुकान से करीब 100 ग्राम सोना लूटकर अपराधी फरार हो गए है। तीन की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। तीनों अपराधी दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे थे।
ज्वेलरी दुकान में लूट की सूचना मिलने के बाद सिटी डीएसपी दीपक कुमार और लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार मौके पर पहुंच कर जांच शुरू किए है। अपराधियों की खोजबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है। इधर, शहर में चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच की जा रही है।