रांची। डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित डिबडीह पुल के पास मछली कारोबारी से अपराधियों ने 55 हजार लूटा है। घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की है। स्कूटी में सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
सूचना मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा, जगरनाथपुर और डोरंडा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे है। इस मामले में पीड़ित मछली व्यवसायी ने डोरंडा थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।