गिरिडीह: जिले की नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड बभनटोली में सोमवार 24 जून की दोपहर में एक जेवर व्यवसायी से दो बदमाशों ने पिस्टल के बल पर सोने की तीन अंगुठियां छीन ली. जिसके बाद इसकी खबर पुलिस को दी गयी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.
जानकारी के मुताबिक गिरिडीह के जेवर व्यवसायी सुरेंद्र भदानी सोमवार की दोपहर करीब दो बजे बड़ा चौक स्थित मोती ज्वेलर्स दुकान से निकलकर अपनी स्कूटी से खाना खाने जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी पिस्टल के साथ पहुंचे और उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका. गाड़ी रोकने के बाद दोनों अपराधियों ने सुरेंद्र भदानी से कहा कि शहर में हेलमेट चेकिंग अभियान चल रहा है तो आप हेमलेट क्यों नहीं पहने हैं.
गाड़ी साइड कीजिए. जिसके बाद उन्होंने गाड़ी साइड लगा कि शायद उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोका है. जैसे ही उन्होंने अपनी स्कूटी रोकी, अपराधियों ने पिस्टल निकाला और कहा कि जितनी भी अंगुठियां हैं, जल्दी खोल कर दो. पिस्टल देख सुरेंद्र भदानी डर गए और अपने हाथ की सोने की तीन अंगुठियां खोल कर अपराधियों को दे दी.
वहीं घटना के बाद पीड़ित भदानी ने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.