बोकारो: जिला में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस को ताख पर रखकर बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को आर्या विहार होम मेकर बिल्डर के कार्यालय में 10 बजे के आस-पास बेखौफ होकर 6 अपराधी एक स्कॉर्पियो और एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे और बिल्डर के स्टाफ रणवीर कुमार मिश्रा एवं इंजीनियर मंजूर आलम से गाली गलौज, हाथापाई और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. साथ ही खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि उस दिन भी कह रहे थे, आज भी कह रहें हैं, पैसा दो नहीं तो गोली मार देंगे. रंगदारी से जुड़ा यह पूरा मामला बलीडीह थाना क्षेत्र का है.
पहले भी दी धमकी
बता दें कि बीते 8 मार्च को भी आर्या विहार के बिल्डर प्रकाश गिरी को अपराधियों ने दिनदहाड़े जानलेवा धमकी देते हुए कहा था कि 50 लाख रुपए दो नहीं तो 50 गोली मार देंगे.
कर्मचारियों के साथ की मारपीट
अपराधियों की पूरी वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. घटना की वजह से बिल्डर के सभी कर्मचारी दहशत में है . बिल्डर प्रकाश गिरी के कार्यालय आने पर कर्मचारियों ने अपनी आपबीती सुनाई. जिसके बाद बिल्डर प्रकाश गिरी ने बालिडीह थाना पहुंचकर जानलेवा धमकी एवं रंगदारी मांगने वाले सभी अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अपराधियों में मुख्य रूप से बबलू सिंह किलो उर्फ आशुतोष कुमार गौतम, चंदन सिंह, मिथुन, गोरख तिवारी शामिल है. इसके बाद से अनुसंधान के क्रम में अपराधियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हुई है.
दहशत के साए में जीने पर मजबूर हैं कर्मचारी
वहीं बिल्डर सहित उनके कर्मचारी दहशत के साए में जीने पर मजबूर हैं. बिल्डर प्रकाश गिरी ने अपने कर्मचारियों सहित अपने जान-माल की सुरक्षा को लेकर पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस से मांग की है. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस की पकड़ से दूर है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.