पटना : बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए है. जेपी गंगा पथ पर बने मरीन ड्राइव पर बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने महिला कांस्टेबल को गोली मार फरार हो गए. घटना को लेकर बताया जा रहा कि महिला कांस्टेबल पम्मी खातून अपनी साथी सब इंस्पेक्टर शबाना आजमी के साथ मरीन ड्राइव पर फोटोग्राफी कर रही थी, उसी समय अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
महिला सिपाही पम्मी खातून के बांयें हाथ में गोली लगी है और उन्हें पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पाटलीपुत्रा थाने के LCT घाट के पास ये घटना हुई. बतां दें कि इस समय जेपी गंगा पथ पर बने इस मरन ड्राइव पर हर रोज हजारों केी संख्या में लोग रहते हैं. बता दें कि पम्मी खातून 2018 की नियुक्ति बिहार पुलिस में 2018 में कांस्टेबल पद के लिए हुई है,वहीं उनके साथ मौजूद शबाना आजमी भी सब इस्पेक्टर यानी दरोगा के पद पर चयनित हुई थी.
इसे भी पढ़ें: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, देशभर में एक्टिव हुए 2669 मरीज, मास्क को लेकर एडवाइजरी जारी