गोड्डा : मुफ्ती थाना क्षेत्र में बड़ी कल्याणी पंचायत के मुखिया कुंदन वैद्य को देर रात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया गया. गनीमत रही कि उन्होंने हेलमेट पहनी थी जिसके वजह से गोली ठुड्डी से लगकर निकल गई. फिलहाल वह सदर अस्पताल में इलाजरत है. मामले को लेकर गोड्डा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. सीडीपीओ एवं डीएसपी ने घायल मुखिया का बयान ले लिया है. मुखिया ने बताया कि वे दो लोग थे और अपराधी भी दो की संख्या में थे और हेलमेट लगाए थे. शीशा खुला रहने के कारण उन्होंने अपराधियों को पहचान लिया है, लेकिन सुरक्षा कारणों से अभी उसका नाम नहीं बता रहे हैं.
घायल मुखिया ने बताया कि घटना के पीछे बिचौलिए हैं, जो अबुआ आवास और पेंशन योजना में अपनी भागीदारी चाहते हैं. साथ ही कहा कि चंद दिनों पहले उन्हें धमकी भी दी गयी थी. उन्होंने आशंका जताई कि इस पूरी घटना में उसका हाथ है. वहीं मुखिया कुंदन कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि वे योजनाओं को सही ढंग से संचालित करने उनकी करे. मुखिया कुंदन कुमार इससे पूर्व राजस्थान भी गए थे, उनका कहना है इसके बाद उन्होंने अपने वाहन से लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया कि वे किसी को रिश्वत नहीं दे और न ही बिचौलिये के प्रभाव में आएं. इसी वजह से गलत किस्म के लोग उनसे खफा थे और इसी रंजिश में ये घटना घटी है. मामले को लेकर एसडीओपो जेपीएन चौधरी ने कहा कि पूरे मामले तहकीकात की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: उड़ते विमान में महिला को शुरू हुआ लेबर पेन, कॉकपीट छोड़ पायलट ने कराई डिलीवरी, बच्चे का नाम ‘स्काई’