Joharlive Team
रांची। पिठौरिया थाना क्षेत्र के चंदवे में जमीन कारोबारी ओमप्रकाश साहू को अपराधियों ने गोली मार दी। बाइक पर दो अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है। ओमप्रकाश को एक गोली लगी है। घटना देर शाम करीब साढ़े सात बजे की है। अपराधी गोली मारने के बाद घाटी की ओर भागे है। आनन-फानन में ओमप्रकाश को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद पिठौरिया थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर भी घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने कोई खास जानकारी नहीं दिया है। इधर, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या में मामला जमीन विवाद प्रतीत होता है। पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रही है। अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।
जमीन का विवाद आ रहा है सामने
चंदवे के एक व्यक्ति ने नाम का खुलासा नहीं करते हुए बताया कि घायल ओमप्रकाश रिंग रोड में एक जमीन को लेकर कई दिनों से परेशान था। उसी जमीन को लेने के फिराक में दूसरे पक्ष के लोग भी थे। कई बार जमीन को लेकर बैठक भी हुई थी। मगर, बात नहीं बन पाने से कोई काम करने को तैयार नहीं थे। हालांकि, रिंग रोड में जमीन किस जगह पर है, इसकी भी पुष्टि नहीं किया है।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.