जमशेदपुर : शनिवार को मानगो थाना क्षेत्र के आजादनगर के मुर्दा मैदान में अपराधियों ने एक बिजली मिस्त्री के सिर पर गोली मार दी. घटना के बाद आनन फानन में उसे उसके साथ काम कर रहे साथियों ने अस्पताल पहुंचाया. पहले उसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए टीएमएच रेफर कर दिया गया है. बता दें कि मो. शाहिद शनिवार शाम को आजादनगर के पास एक निर्माणाधीन ईमारत में वायरिंग का काम कर रहा था. उसी वक्त कुछ बदमाश साइट पर पहुंचे और उसपर गोली चला दी. एक गोली उसके सिर पर लगी है. इलाज के बाद होश में आने पर मो. शाहिद ने अमन नाम के युवक पर उसकी हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है. वहीं जमशेदपुर पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही पूरा मामला साफ होगा.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले आयोग करे झारखंड का दौरा : जेएमएम
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने असम के चाय बागान में बिताया समय, पर्यटन को दिया बढ़ावा
ये भी पढ़ें: बीमारी की पहचान और ट्रीटमेंट के लिए गाइडलाइन बनाने में मेटा एनालिसिस का रोल अहम
ये भी पढ़ें: एलन मस्क का ऐलान, जल्द लॉन्च होगा ‘X’ का टीवी एप, You Tube को देगा टक्कर
ये भी पढ़ें: प्राथमिक विद्यालयों में जनजातीय भाषा की पढ़ाई शुरू करने का सीएम ने दिया आदेश