जमशेदपुर। सिविल कोर्ट में सोमवार दोपहर गेट नंबर 3 के समीप बाइक सवार अपराधियों ने गवाही देने पहुंचे प्रवीण कुमार को टारगेट कर दो गोलियां दाग दी। इस हमले में प्रवीण बाल-बाल बच गया। उधर गोली चलने की घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
मामले की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में प्रवीण कुमार के वकील आनंद ने बताया कि मनप्रीत पाल हत्याकांड मामले में प्रवीण की आज गवाही थी। गवाही देकर कोर्ट से जैसे ही प्रवीण निकल रहा था कि गेट नंबर 3 के पास एक बाइक पर सवार दो अपराध कर्मियों ने गोली चला दी।
कोर्ट में गोली चलने की घटना के बाद कोर्ट के अधिवक्ताओं ने परिसर में सुरक्षा की गुहार लगाई है। बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं था, जब कोर्ट में गोलीबारी की घटना हुई है।
इससे पूर्व गैंगस्टर अखिलेश के गुर्गों ने कोर्ट परिसर में उपेंद्र सिंह की हत्या कर दी थी। उपेंद्र सिंह के गुर्गों ने भी कोर्ट परिसर में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई थी। फिर भी अपराधियों ने सुरक्षा में सेंध लगाते हुए सोमवार को गवाह पर फायरिंग कर दी।