रांचीः JMM सुप्रीमो शिबु सोरेन के घर के पास दिनदहाड़े गोलीबारी कर कुख्यात कालू लामा को मौत के घाट उतारने वाले अपराधियों की तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में दो बाइक पर सवार पांच अपराधी हाथ में हथियार लेकर मोराबादी मैदान से फरार होते दिखाई दे रहे हैं. ये वही अपराधी हैं जिन्होंने दिन के उजाले में रांची के हाई सिक्योरिटी जोन में अंधाधुंध फायरिंग की.

इस फायरिंग में कालू लामा मारा गया जबकि उसका भाई और शुभम विश्वकर्मा घायल हुए हैं. रांची में गैंगवार का सीसीटीवी फुटेज में पिस्टल के साथ अपराधी दिखे हैं. पहले घटना में चार अपराधियों के शामिल होने की खबर आई थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में पांच अपराधी देखे जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग चुका है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी अपराधियों की पहचान हो चुकी है. फुटेज में दो अपराधी एक बाइक पर, जबकि तीन एक बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

दो अपराधी हेलमेट पहने हुए है, वारदात के बाद एक अपराधी पैदल ही भागता नजर आया है. जिस अपराधी के ऑटो से फरार होने की बात कही जा रही है उसे ही पांचवा अपराधी पुलिस मान उसकी तलाश में लगी है.

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि मोराबादी स्थित सब्जी बाजार में वसूली, जमीन और कालू लामा के बढ़ते कद की वजह लेकर लवकुश शर्मा और कालू लामा गिरोह में अदावत चल रही थी. ऐसा माना जा रहा है कि रांची में गैंगवार उसी का नतीजा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोलीबारी में शामिल दो अपराधी सोनू शर्मा और राजू चोटी की पहचान हो चुकी है. इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची एसएसपी ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है. जिसमें राजधानी के तेज तर्रार थानेदारों को शामिल किया गया है.

Share.
Exit mobile version