रामगढ़ : जिले के भुरकुंडा में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही है. ताजा मामला सौंदा बस्ती का है, जहां बीती रात अपराधियों ने पंचायत सचिवालय के समीप रात दस बजे दो राउंड हवाई फायरिंग की. गोली चलाने का मकसद दहशत का माहौल बनाना है.
दो दिन पूर्व भुरकुंडा परियोजना बलकूदरा आउटसोर्सिंग कंपनी स्थित अपराधियों ने तीन राउंड गोलियां चलाकर दहशत बनाया गया था, जिसका अभी तक पुलिस उद्भेदन नहीं कर सकी. वहीं फिर से बीते रात अज्ञात अपराधियों के द्वारा सौंदा बस्ती में दो राउंड हवाई फायरिंग की. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है, जिससे अज्ञात अपराधियों की पहचान की जाए. बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच : आकाश ने इंग्लैंड के 3 विकेट झटके