धनबाद: जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के बीसीसी गोपालीचक 17 नंबर स्थित संचालित एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी के उत्खनन स्थल में अपराधियों ने मंगलवार की देर रात को धावा बोला. कंपनी के डंपिंग यार्ड के समीप अपराधियों ने बमबाजी कर दहशत फैलाया. साथ ही कंपनी के वाहन पर भी अज्ञात अपराधियों द्वारा बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुई है. वहीं घटना के बाद से कर्मियों में दहशत का माहौल हो गया है.
बता दें कि इससे पहले भी अपराधियों द्वारा एसटीजी आउटसोर्सिंग पर फायरिंग और बमबाज़ी जैसी घटना को अंजाम दिया जा चुका है. वहीं आउटसोर्सिंग प्रबंधक ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ बुधवार सुबह को पुटकी थाना मे शिकायत दर्ज कराई गई. कम्पनी कर्मियों ने बताया कि हम लोग ओबी डंप कर के हाइवा लेकर वापस आ रहे थे. तभी वाहन पर अपराधियों द्वारा बम चला दिया गया. बम वाहन में लगा. घटना के बाद उन्होंने सभी लोग वाहन को एक स्थान पर खड़ा कर दिया. बमबाजी कर अपराधी फरार हो गए. इसके बाद घटना की जानकारी प्रबंधन और पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: HCG कैंसर अस्पताल ने झारखंड पुलिस के जवानों को किया जागरूक, दिए हेल्थ टिप्स