Bihar : भोजपुर जिले में रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब बिहार STF ने भोजपुर पुलिस की मदद से एक लाख रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया अपराधी कल्लू राय उर्फ कल्लू यादव चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का निवासी है. उसके खिलाफ कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या का प्रयास, गोलीबारी, शराब तस्करी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं.
STF और भोजपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कल्लू यादव विशुनपुर सोन नदी इलाके में छिपा हुआ है. इसके बाद एक संयुक्त टीम गठित की गई, जिसमें STF के जवानों के अलावा चांदी थाना के थानाध्यक्ष राकेश रौशन और सशस्त्र बलों के कई जवान शामिल थे. टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
#भोजपुर_पुलिस एवं #एसटीएफ की संयुक्त कारवाई….
.
.
भोजपुर पुलिस एवं एस.टी.एफ. की संयुक्त छापामारी में एक लाख रुपये का इनामी अभियुक्त कल्लु राय उर्फ कल्लु यादव को भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक कांड दर्ज है। pic.twitter.com/SIXxfIQ9x5
— Bhojpur Police (@bhojpur_police) January 5, 2025
SP राज ने बताया कि हाल ही में पुलिस मुख्यालय की ओर से कल्लू यादव के खिलाफ एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी में तेज़ी आई. SP ने यह भी बताया कि कल्लू यादव पर 9 अक्टूबर 2024 को पुलिस पर फायरिंग करने का भी आरोप है, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे थे. इस घटना के बाद से वह फरार था और पुलिस द्वारा उसकी तलाश जारी थी.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा कि कल्लू यादव पर कई अन्य संगीन मामलों के आरोप हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, अवैध हथियारों की तस्करी और पुलिस पर हमले जैसी घटनाएं शामिल हैं.
Also Read : झारखंड में कब मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर? हेमंत सरकार के मंत्री ने दिया जवाब
Also Read : प्रशांत किशोर को उठा ले गई पुलिस, एम्स में भर्ती, गांधी मैदान में बवाल
Also Read : झारखंड से मजदूरी करने जा रहे थे गुजरात, दर्जन भर लोग पहुंच गए अस्पताल
Also Read : रांची में सस्ता हो गया 1 लीटर पेट्रोल, जानें अपने जिलों का हाल