जमशेदपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की शाम एक युवक को गोली मार दी. युवक की पहचान डांगोडीह निवासी 35 वर्षीय रागिब आलम के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. वहीं सूचना पर पहुंची कपाली पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि युवक को गोली सीना के नीचे लगी है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि कपाली के ही अपराधियों ने उसे गोली मारी है. इधर युवक की स्थिति गंभीर होने पर उसे TMH रेफर कर दिया गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: शराब कारोबारी शिवा मंडल के ठिकानों पर छापेमारी, देसी शराब सहित लाखों के सामान जप्त