JoharLive Team
रांची। लालपुर थाना क्षेत्र के अमरावती कॉम्प्लेक्स स्थित ज्वेलरी दुकान गहना घर में दोनों भाइयों पर हुए जानलेवा हमले मामले की जांच जारी है। घटना के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधी की पहचान नही हो सकी है। दोनों भाइयों को गोली मारने आये अपराधी ने फर्जी गाड़ी नंबर का इस्तेमाल किया था। अपराधी के गाड़ी में लगा नंबर जेएच 01 सीएस 0167 रॉयल एनफील्ड नामक कंपनी की बुलेट गाड़ी का है। यह बुलेट गाड़ी राहुल नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि, रांची पुलिस की टीम अपराधी की धर पकड़ के लिए कई संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने इस बात की भी घोषणा की है कि अपराधी के बारे में जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। रांची पुलिस की चार टीम अपराधी को पकड़ने में लगी हुई है। रांची पुलिस की तकनीकी शाखा भी अपने स्तर से प्रयासरत है। कॉल डंप के आधार पर अपराधी के बारे में जानकारी एकत्रित करने में लगी है। इधर, एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि पुलिस टीम लगातार अपराधी को पकड़ने के लिए प्रयासरत है। जल्द ही अपराधी को पकड़ कर कांड का खुलासा किया जायेगा।
क्या है मामला
ज्वेलरी दुकान गहना घर में दिनदहाड़े बाइक सवार पांच अपराधी डकैती करने की नीयत से हथियार लहराते हुए घुसे थे। अपराधी ने दुकान के अंदर बैठे दुकान संचालक के दोनों बेटे रोहित और राहुल को एक-एक गोली मारा था। इसके बाद दुकान से बाहर निकलते हुए भाग गए। पांचों अपराधी दो अपाची बाइक से ज्वेलरी दुकान पहुंचे थे। इसके बाद गोली मार कर डंगरा टोली होते हुए कांटाटोली की तरफ भागे थे। सूचना मिलने के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी हरिलाल चौहान, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय समेत कई थानेदार मौके पर पहुंच कर पूरे मामले के बारे में जानकारी लिए थे।