धनबाद : साइबर अपराध के लिए अब गोविंदपुर भी धीरे धीरे बदनाम होने लगा है. अब तक कई साईबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. इसी क्रम में साइबर ठगी मामले में गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के बागसुमा गांव से विक्रम कुमार दास को साइबर डीएसपी संजीव कुमार के नेतृत्व में उसके घर से ठगी की घटना को अंजाम देते हुए रंगे हाथों दबोचा गया है.
डीएसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वरिय पुलिस अधिक्षक को गुप्त सुचना मिली थी जिसके आधार पर गोविंदपुर थाना इलाके में कार्रवाई की गयी हैं. पकड़े गये अपराधी के पास से पांच एंड्राइड मोबाइल एक लैपटॉप विभिन्न कंपनियों के 6 सिम कार्ड, 15000 नकद पासबुक, एटीएम कार्ड पैन कार्ड समेत कई सामग्री जब्त की गई है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड के 13 जिलों में पारा 40 के पार, चलेगी गर्म हवाएं, 22-23 अप्रैल को कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार
इसे भी पढ़ें : Land Scam : मास्टरमाइंड सद्दाम की रिमांड पूरी, भेजा गया जेल, 2 मई को अगली सुनवाई
इसे भी पढ़ें : आज से फिर शुरू हुई रामलला के VVIP दर्शन, विशिष्ट और आरती पास की सुविधा भी बहाल
इसे भी पढ़ें : Bihar Weather : 11 जिलों में गर्मी का टॉर्चर, 13 शहरों में ‘लू’ की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट
इसे भी पढ़ें : इमरान खान का बड़ा दावा-‘बुशरा बीबी के खाने में मिलाया गया टॉयलेट क्लीनर, इसलिए बिगड़ी तबीयत