रामगढ़ : जिला में अपराधी बेखौफ है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद भी पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है। अपराधियों ने माही रेस्टोरेंट के संचालक रोशन साव ( 40 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। अपराधियों ने उन पर एक के बाद एक चार गोलियों चालाई। झारखंड में अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन भले ही सख्ती दिखा रहा हो लेकिन राज्य में अपराध पर नियंत्रण अब भी नहीं है। राज्य में एक के बाद एक हो रही हत्या, गोलीबारी कानून व्यवस्था पर अब भी सवाल खड़े कर रही है।

रोशन साव को अपराधियों ने खेत में दौड़ाकर मारी गोली

रामगढ़ जिले के पतरातू इलाके के बासल थाना क्षेत्र में यह घटना घटी। रसदा गांव निवासी रोशन साव पर अपराधियों ने चार गोलियां चलायी। एक गोली सीधे उनकी छाती में लगी जबकि तीन गोलियां उनके सिर पर मारी गयी है। पहली गोली के बाद रोशन भागने लगे अपराधियों ने खेत में दौड़ाकर उन्हें गोली मारी है। गोली लगने के कारण करीब सौ मीटर भागने के बाद रोशन गिर गये। इसके बाद भी अपराधियों ने गोलीबारी जारी रखी। बासल थाना क्षेत्र के लबगा चौक के समीप फोरलेन के किनारे स्थित माही रेस्टोरेंट के संचालक रोशन साव की हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी है।

बैखोफ अपराधियों ने कर्मचारियों से की गाली गलौच

अपराधी कितने बेखौफ थे इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गोली मारने के बाद अपराधी रेस्त्रां पहुंचे और और वहां काम करने वाले कर्मचारियों से गाली गलौच की। इसके बाद अपराधी आऱाम से अपने साथियों के साथ बाइक से पतरातू लेक रिसॉर्ट की तरफ निकल गये।

गमछा ने अपराधियों ने ढक था चेहरा

स्थानीय लोग रोशन को सदर अस्पताल रामगढ़ ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि अपराधी तीन की संख्या में थे, जो बाइक से आये थे। बाइक रेस्टोरेंट से थोड़ी दूरी पर ही सड़क पर ही खड़ी कर दी थी। एक अपराधी रोशन को गोली मारने उतरा था। घटना को अंजाम देते वक्त अपराधी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए गमछे से अपना चेहरा ढक रखा था।

Share.
Exit mobile version