गुमला : गुमला पुलिस ने दो देसी कट्टा के साथ एक अपराधिक को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. वहीं, एक अन्य अपराधी खुद पुलिस की चंगुल में फंस गया. सोमवार को एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो अपराधी हथियार के साथ शहर में घूम रहे हैं. पुलिस ने देखा कि टावर चौक के समीप बजाज पल्सर बाइक से दो अपराधी जा रहे हैं, दोनों को रोका गया लेकिन दोनों भागने में सफल रहे.

इसी क्रम में उनके कंधे से एक थैला पुलिस के हाथ लगा, जिसमें दो देसी कट्टा और मोबाइल मिला. जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. इसी क्रम में बाईपास सड़क के पास भागे हुए एक अपराधी को घूमता हुआ देखा गया, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. उसने अपना नाम टोटो निवासी रिजवान आलम बताया. साथ ही भागे हुए साथी का नाम टेंगरिया खजूरटोली पालकोट निवासी संजय उरांव बताया. पुलिस ने रिजवान को गिरफ्तार कर लिया. रिजवान ने बताया कि बाइक संजय के भाई विजय उरांव का है और वह भी घटना में शामिल है. कुछ देर बाद बाइक का मालिक विजय उरांव खुद थाना पहुंचा और बाइक चोरी होने का मनगढ़ंत कहानी बनाने कर आवेदन देने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार रिजवान और फरार अपराधी संजय उरांव का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोनम वांगचुक के अनशन को दिया समर्थन, कहा- हम आपके साथ हैं

 

Share.
Exit mobile version