Johar live news desk : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में भारतपोल पोर्टल लॉन्च किया है, जो भारत से भागकर दूसरे देशों में छिपे अपराधियों को पकड़ने में मदद करेगा। यह पोर्टल राज्यों की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को इंटरपोल के साथ जोड़कर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में तेजी लाने में मदद करेगा।
भारतपोल पोर्टल के माध्यम से भारत की पुलिस और एजेंसियां इंटरपोल के साथ मिलकर अपराधियों को ट्रैक कर सकेंगी और उन्हें वापस लाने में मदद मिलेगी। इस पोर्टल के पांच मॉड्यूल होंगे, जो अपराध नियंत्रण, अपराधियों की पहचान, और अंतरराष्ट्रीय सहयोग में मदद करेंगे।
भारतपोल पोर्टल के कुछ मुख्य फायदे हैं:
*अपराध पर नियंत्रण: भारतपोल 195 देशों की पुलिस से जुड़कर अपराधियों को रियल टाइम में ट्रैक करेगा।
*क्राइम को रोकने में सहायक: भारतपोल के माध्यम से ड्रग ट्रैफिकिंग, हथियारों की तस्करी, मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराधों को नियंत्रित किया जाएगा।
*सभी एजेंसियों का प्रयास: सीबीआई को नोडल एजेंसी के रूप में काम करते हुए सभी राज्यों की पुलिस को प्रशिक्षित करने का काम सौंपा जाएगा।
*अंतरराष्ट्रीय मदद: भारतपोल की मदद से रेड कॉर्नर नोटिस और अलग-अलग नोटिस जारी होने में आसानी होगी।
भारतपोल पोर्टल के लॉन्च के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “भारतपोल हमारे देश के अंतरराष्ट्रीय इंवेस्टिग्वेशन को अलग रूप में ले जाने की पहल है। अभी तक इंटरपोल के साथ सिर्फ सीबीआई काम कर पाती थी, लेकिन अब भारतपोल के जरिए राज्यों की पुलिस और दूसरी एजेंसियां भी आपस में इंटरकनेक्ट रहेंगी।“
उन्होंने आगे कहा, “नोडल एजेंसी अभी भी सीबीआई ही रहेगी, जो इंटरपोल से डायरेक्ट कनेक्ट रहेगी, लेकिन अब दूसरी एजेंसी भी इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले क्राइम को पहले रोकने में योगदान निभा पाएगी।“
उन्होंने कहा, “2047 में जब देश को आजाद हुए 100 साल हो जाएंगे, तब भारत हर क्षेत्र में सबसे आगे होगा। हमने एक साइंटिफिक लेवल पर भारत को आगे बढ़ाने की तैयारियां शुरू की हैं। वैश्विक चुनौतियों को नजर में रखते हुए खुद को अपडेट करना होगा।