पाकुड़: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई. एसडीपीओ दयानंद आजाद ने इस बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. गोष्ठी में एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को लंबित कांडों का समय पर निपटारा करने और फरार अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए भी निर्देश दिए. साथ ही, अलग-अलग थानों में दर्ज कांडों की समीक्षा भी की गई. इसके अलावा, एसडीपीओ ने पाकुड़ की सीमा से लगे सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और शराब तस्करी व नशीले पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए अपराध सूचना को मजबूत बनाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा, “आगामी चुनावों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हमें पूरी तरह से तैयार रहना होगा. थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं.” इस अवसर पर विभिन्न थानों के थाना प्रभारी उपस्थित थे. एसडीपीओ के निर्देश से यह स्पष्ट है कि पुलिस प्रशासन आगामी चुनावों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मौके रीडर लालाबाबू सिंह, नगर थाना हरदेव प्रसाद मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, मालपहाड़ी थाना अंशु कुमार उपाध्याय, हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार, लिट्टीपाड़ा रंजन कुमार सिंह थाना प्रभारी मौजूद थे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.