पाकुड़: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई. एसडीपीओ दयानंद आजाद ने इस बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. गोष्ठी में एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को लंबित कांडों का समय पर निपटारा करने और फरार अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए भी निर्देश दिए. साथ ही, अलग-अलग थानों में दर्ज कांडों की समीक्षा भी की गई. इसके अलावा, एसडीपीओ ने पाकुड़ की सीमा से लगे सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और शराब तस्करी व नशीले पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए अपराध सूचना को मजबूत बनाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा, “आगामी चुनावों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हमें पूरी तरह से तैयार रहना होगा. थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं.” इस अवसर पर विभिन्न थानों के थाना प्रभारी उपस्थित थे. एसडीपीओ के निर्देश से यह स्पष्ट है कि पुलिस प्रशासन आगामी चुनावों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मौके रीडर लालाबाबू सिंह, नगर थाना हरदेव प्रसाद मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, मालपहाड़ी थाना अंशु कुमार उपाध्याय, हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार, लिट्टीपाड़ा रंजन कुमार सिंह थाना प्रभारी मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version