पाकुड़: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दयानंद आजाद ने मासिक क्राइम मीटिंग के दौरान विभिन्न थानों और आउट पोस्ट के कार्यों की समीक्षा की. जिसमें मुफसिल थाना, पाकुड़ थाना, हिरणपुर थाना, लिट्टीपाड़ा एससी-एसटी थाना, महिला थाना, सिमलोग, मालपाड़ी आउट पोस्ट थाना और अन्य थाना के पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे. मीटिंग के दौरान दयानंद आजाद ने लंबित मामलों की त्वरित निष्पादन की समीक्षा की. साथ ही वारंट, कुर्की, जप्ती, अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों को तेजी से निपटाया जाए.

इसके अलावा एसडीपीओ ने आगामी 10 सितंबर को नगर थाना क्षेत्र के हरिणडागा उच्च विद्यालय और लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा पंचायत भवन में आयोजित जनशिकायत समाधान कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने थानेदारों को इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की सलाह दी. उन्होंने अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए भी थानेदारों को निर्देशित किया. कारोबारी गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने को कहा. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों के शांतिपूर्ण आयोजन की तैयारी पर भी चर्चा की गई.

 

Share.
Exit mobile version