हिसार : अनुसूचित जाति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में हिसार पुलिस ने क्रिकेटर युवराज सिंह (Cricketer Yuvraj Singh) को गिरफ्तार किया है. युवराज सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बीते साल रोहित शर्मा से लाइव चैट के दौरान यजुवेंद्र चहल पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. इस मामले में हरियाणा के हांसी शहर थाने में युवराज के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

जानकारी के मुताबिक हांसी पुलिस ने युवराज को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की. इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर युवराज सिंह को औपचारिक जमानत पर छोड़ दिया गया. इस मामले में कुछ दिन पहले हाईकोर्ट ने युवराज सिंह को अग्रिम जमानत के आदेश दे दिए थे. हांसी पुलिस ने औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी की और पूछताछ के बाद ‌अग्रिम जमानत के कागजातों के आधार पर उन्हें छोड़ दिया गया.

क्या था मामला

युवराज सिंह ने यजुवेंद्र चहल को लेकर ‘मजाक’ में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. मामला बढ़ा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी. जिसमें युवराज सिंह ने कहा था कि- ‘मैं साफ करना चाहता हूं कि मैं रंग, जाति, पंथ के आधार पर किसी तरह के भेदभाव में यकीन नहीं करता. मैंने लोगों की भलाई के लिए जिंदगी जी है और आगे भी ऐसे ही जीना चाहता हूं.’

युवराज सिंह ने अपने माफीनामे में कहा था कि, ‘मैं हर व्यक्ति का सम्मान करता हूं. मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा था और उस समय मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया, जो अनुचित था.’ युवराज ने कहा था, ‘एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते कहना चाहता हूं कि अनजाने में अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है तो मुझे इसका खेद है.’

Share.
Exit mobile version