JoharLive Desk
नई दिल्ली: भारत-वेस्टइंडीज दौर पर अपनी विजयी शुरूआज कर चुकी है वहीं पहला मुकाबला फ्लोरिडा (अमेरिका) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने चार विकेट से मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज( रविवार) फ्लोरिडा में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम इंडिया की नजर विंडीज के खिलाफ विदेश में आठ साल बाद सीरीज जीतने पर होगी।
पिछली बार भारत 2011 में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीता था। दूसरे टी-20 मुकाबले में भी विराट सेना वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार जीत के क्रम को आगे बढ़ाते हुए सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें टीम इंडिया ने छह में जीत दर्ज की है। वेस्टइंडीज को भी 5 मैच में जीत हाथ लगी है। एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला। फ्लोरिडा में दोनों के बीच यह चैथा मैच होगा।