JoharLive Team
नयी दिल्ली : वेस्ट इंडीज दौर में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। भारत का वेस्टइंडीज दौरा तीन अगस्त से तीन सितंबर तक रहेगा।
भारत के वेस्ट इंडीज में दो टेस्ट आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा होंगे जिसमें मैच के परिणाम के हिसाब से अंक मिलेंगे। इन दो टेस्टों में विराट के पास धोनी से आगे निकलने का मौका रहेगा।
धोनी अब तक भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी में 60 टेस्टों में 27 जीते हैं, 18 हारे हैं और 15 ड्रा रहे हैं। विराट ने अपनी कप्तानी में 46 टेस्टों में 26 जीते हैं, 10 हारे हैं और 10 ड्रा खेले हैं। इस दौरे में दो टेस्ट जीतने की स्थिति में धोनी को पीछे छोड़कर भारत के सबसे सफल कप्तान बन सकते हैं।