रांची। झारखंड स्टेट डाटा सेंटर और जैप आईटी के बीच शुक्रवार को क्रिकेट चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 का खेल खेला गया। एचईसी स्थित एचएमटी मैदान में यह खेल का आयोजन संपन्न हुआ। जैप आईटी की टीम ने छह विकेट से झारखंड स्टेट डाटा सेंटर को हराकर विजेता ट्रॉफी पर अपना हक जमाया है।
दोनों टीमों के बीच 15-15 ओवर का मैच खेला गया है। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड टाटा सेंटर ने 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। वहीं जैप आईटी ने 14 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 83 रन बनाकर विजय हुई है। इस मैच में अभिषेक कुमार को मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया। वहीं, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार राजीव कुमार को दिया गया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र गिरी के द्वारा विजयी टीम को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डाटा सेंटर के चेयरमैन प्रदीप पांडे ने तथा व्यवस्था मनोज मिश्रा के द्वारा की गई थी।