बोकारो: जहां महायज्ञ अनुष्ठान होता है, वहां सुख, समृद्धि के साथ विश्व का कल्याण होता है. ये बातें पूरी पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज जी ने कहीं. वे बोकारो जिले के साड़म मड़ईटोला में श्री श्री 1008 नरसिंह देव् मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय महायज्ञ अनुष्ठान कार्यक्रम पर भक्तों की भारी भीड़ को संबोधित कर रहे थे. जगत गुरु ने कहा कि यज्ञ के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती. सृष्टि का संतुलन भी यज्ञ के माध्यम से ही होता है.
उन्होंने कहा कि यज्ञ कलियुग में कल्प वृक्ष के समान है. जो भी मनुष्य शुद्ध भावना के साथ यज्ञ करते हैं, उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती है. इससे पूर्व जगत गुरु शंकराचार्य के यज्ञ स्थल पर आने की सूचना मिलते ही भक्तों की भीड़ उनके स्वागत में जयघोष करने लगी. सूबे के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह स्वयं उपस्थित होकर जगतगुरु जी के स्वागत में लगे हुए थे.
ये भी पढ़ें:बारात में गाड़ी लगाने के विवाद के बाद एसिड अटैक, दो लोग झुलसे, एक की पीटकर हत्या
ये भी पढ़ें:श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया प्रवासन सहायता केन्द्रों का ऑनलाइन उद्घाटन
ये भी पढ़ें:लालू के ‘लाल’ ने की नीतीश कुमार की मिमिक्री, पेट पर हाथ फेरते हुए कहा-‘इसी में बिहार की जनता का माल’