रांची : साइबर अपराधियों के दुस्साहस इस कदर बढ़ गए हैं कि अब वे आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों को भी निशाना बना रहे हैं. ठगी के लिए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करने का यह तरीका अब और जटिल हो गया है. ताजा मामले में झारखंड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर एक युवक को ठगने की कोशिश की गई है.
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना हजारीबाग निवासी मंटू सोनी के साथ हुई, जब उन्हें एक फेसबुक अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. इस अकाउंट में राष्ट्रपति की प्रोफाइल पिक्चर लगी हुई थी और अन्य जानकारी भी सही दिख रही थी. मंटू ने स्वीकार किया कि इसके बाद उसे उस अकाउंट से एक मैसेज आया जिसमें लिखा था, “जय हिंद, आप कैसे हैं?” इसके बाद मैसेज भेजने वाले ने कहा कि वह फेसबुक का कम इस्तेमाल करती है और अपना वॉट्सऐप नंबर भेजने को कहा. मंटू ने अपना नंबर भेज दिया और कुछ घंटे बाद उसे एक मैसेज मिला, जिसमें कहा गया कि वॉट्सऐप कोड भेजा गया है और उसे तुरंत भेजने के लिए कहा गया. हालांकि, मंटू को शक हुआ और उसने तुरंत इस मामले को सोशल मीडिया पर उजागर किया, जहां उसने राष्ट्रपति भवन, झारखंड पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी टैग किया.
रांची पुलिस ने लिया संज्ञान
रांची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है. एसएसपी रांची, चंदन सिन्हा ने बताया कि वे इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और सभी बारीकियों की जांच एजेंसियों से करवाई जाएगी. हालांकि, इस मामले में अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.