Aurangabad : बिहार में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. यह घटना औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव कि बताई जा रही हैं. आरोपी पति ने अपनी पत्नी का गला टांगी से काट दिया. घटना के बाद आरोपी ने शव को आग लगाने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.
बेटी ने बताया पूरा मामला
मृतका की पहचान रमेश मौर्या की पत्नी लालती देवी के रूप में हुई है. घटना के बारे में मृतका की बेटी जुली कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की रात को खाना खाने के बाद पूरा परिवार घर में सोया हुआ था. रात में ही किसी आपसी विवाद को लेकर मां और पापा के बीच विवाद हुआ. इसके बाद शनिवार की सुबह-सुबह करीब तीन बजे उसकी मां ने बाहर जाने के लिए दरवाजा खोलने को कहा. लेकिन उसके पिता दरवाजा नहीं खोला. वो अंदर रोने लगे. जिसपर मां ने कहा- ‘ठीक है दरवाजा मत खोलिए, मैं बाहर नहीं जाऊंगी.’
लेकिन उसकी मां को पिता बुरी तरह पीटने लगा. इस दौरान घर में ही रखे हुए टांगी पर रमेश की नजर पड़ गयी. आवेश में रमेश ने टांगी उठाया और लालती के गला को काट दिया. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. आरोप है कि सनकी रमेश हत्या का साक्ष्य छुपाने के लिए लालती को चादर में लपेट दिया और उसने उसमें आग लगा दी.
कुछ देर बाद जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो वह डर से कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया. घटना की सूचना पर जम्होर थाना की पुलिस पहुंची और सनकी रमेश को दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद पुलिसबलों ने दरवाजा तोड़कर उसे हिरासत में लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इधर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. जम्होर थानाध्यक्ष ने बताया कि रघुनाथपुर गांव में एक सनकी पति द्वारा टांगी से पत्नी का गला काटने से मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपित पति रमेश को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
Also Read : दवा दुकान से मिला करोड़ों का ड्रग्स, मालिक फरार