रामगढ़ : जिले के भदानीनगर पाली नवा टोला स्थित घर के आपसी विवाद में सनकी पति मुखदेव बेदिया ने पत्नी कोतो देवी की हत्या कर फरार हो गया. घटना का पता तब चला जब बेटी पायल कुमारी स्कूल से पढ़ाई कर घर वापस लौटी तो उनके पिता ने झूठ बोलता है कि मम्मी घर से कहीं बाहर चली गई है. जब तक बेटी घर के अंदर की ओर गई हत्यारा मुखदेव बेदिया मौका देख नदी की तरफ से भागते हुए जंगल की तरफ भाग गया.
घटना की सूचना मिलते ही भदानीनगर ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किये और शव का पंचनामा करते हुए को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताते चलें कि लोगों के बीच चर्चा है कि इससे पुर्व भी सनकी मुखदेव बेदिया ने एक बेटी को जिंदा जलाकर हत्या कर दी थी, लेकिन प्रमाण नहीं होने के कारण कानून के चंगुल से बच गया.
इसे भी पढ़ें: जेल अधिकारी के कहने पर प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल को कॉल करने के लिए दिया था फोन