नई दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर भारतीय जांच एजेंसियां लगातार शिकंजा कस कर रही है. इसी क्रम में, प्रशासन ने दाऊद की कई प्रॉपर्टियों को नीलाम करने का फैसला लिया है. आतंकवादी दाऊद की मां अमीना बी के नाम पर महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के खेड़ तालुका में जो चार संपत्तियां हैं, उनकी आज नीलामी की जाएगी. सरकार ने इस संबंध में एक सूचना भी जारी की है. ये सभी चार संपत्तियां कृषि योग्य हैं और खेड़ के मुंबके गांव में स्थित हैं. इन संपत्तियों का मूल्य 19 लाख से अधिक बताया जा रहा है.

बताते चलें कि रत्नागिरी के खेड़ तालुका में बंगले और आम के बगीचे सहित चार संपत्तियों को तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर अधिनियम (SAFEMA) के तहत जब्त किया गया था. महाराष्ट्र सरकार इससे पहले भी दाऊद के परिवार की कई संपत्तियों की पहचान करके उनकी नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर चुकी है.

ये संपत्तियां हो चुकी है नीलाम

सरकार ने पहले दाऊद इब्राहिम के परिवार से संबंधित कई संपत्तियों की पहचान की है. इसमें ₹4.53 करोड़ में बेचा गया एक रेस्तरां, ₹3.53 करोड़ में बेचे गए छह फ्लैट और ₹3.52 करोड़ में बेचा गया एक गेस्ट हाउस शामिल है. दिसंबर 2020 में रत्नागिरी में दाऊद इब्राहिम की संपत्ति ₹1.10 करोड़ रुपये में नीलाम की गई, जिसमें दो प्लॉट और एक बंद पड़ा पेट्रोल पंप शामिल था. इससे पहले नागपाड़ा में 600 वर्ग फुट के एक फ्लैट की नीलामी अप्रैल 2019 में की गई थी. इसके अलावा नागपाड़ा में 600 वर्ग फुट का एक फ्लैट अप्रैल 2019 में ₹1.80 करोड़ में नीलाम हुआ था. 2018 में पाकमोडिया स्ट्रीट में दाऊद की संपत्ति की नीलामी ₹79.43 लाख की आरक्षित कीमत पर की गई थी, जिसे सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट (SBUT) ने ₹3.51 करोड़ में खरीदा था.

ये शख्स आएगा बोली लगाने

आतंकी की संपत्ति खरीदने के लिए कितनी संख्या में लोग आने वाले हैं यह फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन एक शख्स का आना निश्चित है, वह वकील और पूर्व शिवसेना सदस्य अजय श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने अतीत में आतंकवादियों की तीन संपत्तियों पर सफलतापूर्वक बोली लगाई है. इन संपत्तियों में मुंबई में दाऊद का बचपन का घर भी शामिल है, जहां उसका जन्म हुआ था.

दाऊद की संपत्ति खरीदने वाले ने क्या कहा?

अजय श्रीवास्तव ने 2001 में जिन दुकानों के लिए बोली लगाई थी, वे कानूनी पचड़े में फंसी हुई हैं. फिर भी उन्हें उम्मीद है कि दाऊद के घर के दस्तावेज जल्द ही मिल जाएगा. उनका कहना है कि वह एक सनातन पाठशाला (स्कूल) शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: अब तक 631 लोगों ने मरने के बाद ऑर्गन डोनेशन की जताई इच्छा, रिम्स कर रहा प्रमोशन

 

 

Share.
Exit mobile version